लखीसराय, जुलाई 24 -- चानन। निज संवाददाता षहर की तरह गांवों का विकास हो इसके लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है, बावजूद मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को विकास नहीं हो पा रहे है। महादलित टोला में अब भी कई मूलभूत सुविधा मौजूद नहीं है। यहां घुमने के बाद सच्चाई खुद बयां कर जाती है। लाखोचक पंचायत के रामपुर मुसहरी में बसे करीब 500 की आबादी को अब भी उद्वारक की तलाष है। यहां विकास के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़े दौड़े गए है। जमीनी हकीकत की पड़ताल करने पर पता चला कि इन लोगों को पीने के लिए षुद्व पानी की किल्लत अब भी जारी है। गर्मी में पानी के लिए यहां के लोगों को काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। सरकार द्वारा लोगों तक पेयजल आपूर्ति पहंुचाने के लिए नल जल योजना लगाई गई। लेकिन इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहे है। गांव की महिला आरती देवी, मीना देवी, रीना देवी, मीणा देवी आ...