पटना, नवम्बर 24 -- पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने सोमवार को दिन के 9.30 मिनट पर विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने सभी प्रशाखा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों का परिचय भी प्राप्त किया और ससमय कार्य निबटारे का निर्देश दिया। औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कार्य निष्पादन के दौरान आने वाली समस्या और चुनौती की भी जानकारी ली। मंत्री ने कार्यालय में आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। कहा कि जनहित में कार्य हो और विभाग में आम-जन की पहुंच सहज हो, यह आवश्यक है। मंत्री ने विभाग की संचिकाओं के डिजिटलीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करने का भी निर्देश दिया, ताकि ई-ऑफिस प्रणाली प्रभावी रूप से लागू हो सके। इस दौरान विभाग के अपर सचिव नजर हुसैन, उप सचिव गोविंद चौधरी व अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

ह...