मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- कुढ़नी। कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के किशुनपुर बलौर पंचायत के अख्तियारपुर कमतौल में शनिवार को आमसभा हुई। इसमें बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता मुख्य अतिथि थे। उन्होंने उपस्थित लोगों को बिहार में एनडीए सरकार द्वारा महिलाओं के लिए रोजगार के लिए चलाई गई विशेष योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रारंभ में 10 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। जो महिलाएं इस सहायता का उपयोग कर स्वरोजगार को आगे बढ़ाएंगी, उन्हें आगे चलकर 1,90,000 रुपये तक की सहायता दी जाएगी। पेंशन को 400 रुपये से बढ़ा कर 1100 कर दिया गया है। मौके पर मुखिया अरविंद कुमार, रत्नेश सिंह, राकेश यादव, जितेंद्र यादव गरीबनाथ पासवान, विनीत चौधरी, गणेश राय अजीत पासवान, मिथिलेश राय, हीरालाल रायसुदीश मांझी, सतेन्द्र मांझी एवं अन...