मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राज्य के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने दिल्ली में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पंचायती राज मंत्री के मुताबिक यह शिष्टाचार मुलाकात थी। इस दौरान दिल्ली चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत की बधाई दी। पंचायती राज विभाग के कार्यों के बारे में बताया। साथ ही सहकारिता व गृह विभाग से जुड़ी कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी। इस दौरान गृहमंत्री ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...