मधुबनी, अप्रैल 8 -- मधुबनी,निज संवाददाता। बिहार के मधुबनी जिले को इस बार एक ऐतिहासिक अवसर मिला है, कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी यहां पर शामिल होंगे। सोमवार को परिसदन में अधिकारियों के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की हो रही तैयारी व पंचायतों में चल रहे कार्यो की समीक्षा के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने यह जानकारी दी। इन्होंने कहा इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा पंचायतों को सशक्त करने के लिए कई अहम सौगातें देने की संभावना है। मंत्री ने कहा कि विकास की असली शुरुआत पंचायत से होती है और प्रधानमंत्री का यह अभियान सराहनीय है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री हर वर्ष पंचायती राज दिवस पर किसी न किसी राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करते हैं, और इस बार यह स...