मुंगेर, अप्रैल 25 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री के बिहार के मधुबनी आगमन को लेकर पीएम आवास के लाभुकों के लिये सोने पे सुहागा जैसी कहावत चरितार्थ होती है। जिस कार्य में कम से कम दो महीने का समय लगता,वह काम महज एक सप्ताह के अंदर पूरा हो गया। पीएम के आगमन को लेकर जहां बिहार को 10 लाख आवास का तोहफा मिला तो वहीं मुंगेर में 7038 पीएम आवास के लाभुकों को लाभ मिला है। वैसे भी जिले में 12 हजार से भी अधिक आवास का लक्ष्य था। जिसमें 10 हजार लाभुकों को आवास का लाभ दिया गया है। जिसमें दो हजार लाभुक वेटिंग लिस्ट में था, उसमें 695 लाभुकों का चयन किया गया। जबकि 900 अयोग्य लाभुक निकला, जबकि 200 लाभुकों को मकान बनाने के लिये जमीन उपलब्ध नहीं है। --- प्रधानमंत्री आगमन को लेकर दो महीने की जगह एक सप्ताह के भीतर पीएम आवास के लाभुकों को मिला लाभ: सबसे अहम...