जामताड़ा, अप्रैल 25 -- पंचायती राज दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन फतेहपुर,प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर गुरुवार को फतेहपुर प्रखंड सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर बीडीओ प्रेम कुमार, प्रखंड प्रमुख अरविंद मुर्मू व पंचायती राज पदाधिकारी हरिपद रुई दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं बीडीओ ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था जिला स्तर पर जिला परिषद प्रखंड स्तर पर पंचायत समिति व पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत के माध्यम से चलता है। इसका मुख्य उद्देश ग्रामीण क्षेत्रों का विकास में जन भागीदारी का होना है। मौके पर प्रखंड प्रमुख अरविंद मुर्मू, बीडीओ प्रेम कुमार दास, बीपीआरओ हरिपद रुई दास, आनंद हांसदा, टिंकू कुमार, राहुल गुप्ता, रविशंकर पंडित, चुन्ना मंडल, विपिन कुमार मंडल आदि उपस्थित रहे। फोटो फत...