बांका, अप्रैल 25 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड सभागार धोरैया में प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायती राज विभाग के जनप्रतिनिधि, कर्मी तथा पदाधिकारी के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हुआ।जिसे प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। जानकारी देते हुए अधिसूचित बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि इनमें प्रधानमंत्री द्वारा पंचायती राज को सशक्त बनाने एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी एवं जागरूकता पर चर्चा की गई।बीडीओ द्वारा कहा गया कि पंचायती राज व्यवस्था कैसे सुदृढ़ हो, इसके बारे में जनप्रतिनिधियों से सलाह देने का भी अनुरोध किया गया ताकि इस दिशा में पंचायती राज व्यवस्था को और भी सशक्त बनाया जा सके .वहीं इस मौके पर धोरैया प्रखंड के करीब 700 नए लाभूकों का आर्डर सीट तैयार करते हुए उन्हें प्रथम किस्त की राशि भेजने की ...