पीलीभीत, जुलाई 19 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने जनपद में कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की वर्षों से पड़ी लम्बित समस्याओं के निराकरण के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया कि सभी कर्मचारियों की वर्षा से पड़ीं लम्बित समस्याओं के निराकरण के लिए संघ द्वारा समय-समय पर कई बार मौखिक व लिखित मांगपत्र के माध्यम से जिला पंचायत राज अधिकारी से व अन्य अधिकारियों से निवेदन किया गया, जिसके फलस्वरूप सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है। आज तक किसी भी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है, जो अत्यंत ही खेदजनक स्थिति है जो सरेआम लापरवाही व मनमानी का प्रतीत है। कहा गया कि जिन सफाई कर्मचारियों के रुके हुए वेतन निकल चुके हैं। उनकी वेतन वृद्धियां लगाई जाए एवं जिन कर्मचारियों का वेतन वृद्धियां लग चुकी है। उनका एरियर दिय...