पीलीभीत, जून 25 -- पीलीभीत। उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात कर डीपीआरओ कार्यालय में संबंद्ध किए गए एक बाबू का संबंद्धीकरण निरस्त करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से वरिष्ठ सहायक को डीपीआरओ संबद्ध किया गया है। वे 2012 में डीपीआरओ कार्यालय में संबद्ध रहे है। उन्हें सफाई कर्मचारी का स्थापना पटल कार्य आवंटित किया गया था। पर बाद में डीडीओ ने संबद्धीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर मूल विभाग में वापस कर दिया था। सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने बताया कि बाबू का संबद्धीकरण समाप्त किया जाए। कहा कि दो दिन में संबद्धीकरण समाप्त न हुआ तो ग्रामीण सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...