धनबाद, फरवरी 28 -- धनबाद पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के साथ कांग्रेसी परिचर्चा करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने धनबाद सहित राज्य के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों को इसकी तैयारी का निर्देश दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने इसके लिए कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों की सूची तैयार करने को कहा है। इसमें कांग्रेस से जुड़े या फिर कांग्रेसी विचारधारा को मानने वाले जिला परिषद सदस्य, मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद अध्यक्ष सहित नगर निकाय के पूर्व पदाधिकारियों की सूची मांगी है। इसके लिए 15 दिनों का समय दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...