अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मुस्लिम विवि में उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के साथ समझौता करा किया है। एएमयू का समाज कार्य विभाग प्रदेश के तीन मंडलों में पंचायती राज विभाग की योजनाओं का नेतृत्व करेगा। साक्ष्य-आधारित और सहभागी योजना निर्माण के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं को समावेशी एवं सतत विकास के लिए सशक्त बनाने के लिए पंचायाती राज विभाग ने एएमयू से यह करार किया है। परियोजना का लक्ष्य सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय स्तर पर लागू करने, विकेन्द्रीकृत शासन को मजबूत करना, सरकारी योजनाओं को जनजन पहुंचाने में यह करार कारगर होगा। इस संबंध में लखनऊ में उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बीच सहयोग समझौता एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते में एएमयू के अलावा बनारस हिंदू...