जमशेदपुर, मार्च 6 -- उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पंचायती राज कार्यालय का औचक निरीक्षण कर संचालित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारी से कर्मचारियों को आवंटित कार्यों की जानकारी ली। वहीं, स्वीकृत पद के तुलना में कर्मियों की उपलब्धता, कार्यों का बंटवारा और कार्य निष्पादन में आ रही समस्याओं के बारे में जाना। निरीक्षण के क्रम में लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, उपस्थिति पंजी आदि का अवलोकन कर जो भी कमियां पाई गई, उनमें यथाशीघ्र सुधार करने, लंबित संचिकाओं का निष्पादन करने तथा आवंटित कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...