रांची, फरवरी 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड जनाधिकार महासभा का प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में महासभा ने पेसा के सभी अपवादों और उपंतारणों के अनुरूप झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 को संशोधित करने की मांग की। इसके बाद मंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी सुझावों पर संज्ञान लेते हुए प्रक्रिया को मिलकर आगे बढ़ाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पेसा का मूल यही है कि अनुसूचित क्षेत्र में तीन स्तरीय पंचायत व्यवस्था के प्रावधानों का विस्तार होगा। लेकिन, आदिवासी समुदायिकता, स्वायतता और पारंपरिक स्वशासन इस पंचायत व्यवस्था का मुख्य केंद्र बिंदु होगा। ग्रामसभा स्वयंभू होगा। जबकि, झारखंड राज्य ने 2001 में झारखंड पंचायती राज अधिनियम जेपीआरए बनाया, परंतु इसमें पेसा के अनुरूप ग्रामसभा व प...