बलरामपुर, जून 20 -- तुलसीपुर, संवाददाता। भाजपा सरकार के बेमिशाल 11 साल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में पंचायती चौपाल आयोजित किया गया। जिसमें 70 वर्ष की आयु पार करने वाले नरेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र कसौधन, महंत सुखानंद, अर्जुन प्रसाद, राधेश्याम मोदनवाल व संत प्रसाद को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। इसी के साथ क्षय रोग का इलाज करा रहे डब्लू, मंसाराम व शबनम को क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, सीएचसी अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्रा, महामंत्री विष्णुदेव गुप्ता, नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने पोषण किट वितरित किया। विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की आयुष्मान, जन धन एवं उज्जवला योजना के साथ राशन वितरण सहित अन्य योजनाओं को विस्तार रूप से बताया। कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति ...