देहरादून, अगस्त 26 -- पंचायती चुनाव प्रणालि में सुधार के लिए राज्यपाल को सुझाव पत्र भेजा गया है। इसमें पंचायत चुनाव के हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए पूरी प्रक्रिया में बदलाव की जरूरत बताई गई है। टिहरी गढ़वाल निवासी मनोज कोठियाल की ओर से भेजे गए सुझाव पत्र में उन्होंने जनता की सीधी भागेदारी से जनप्रतिनिधियों का चुनाव किए जाने की मांग की है। साथ ही राज्यपाल से अनुरोध किया है वह व्यवस्था में बदलाव के लिए खुद हस्तक्षेप कर सरकार को पारदर्शी प्रक्रिया बनाने के निर्देश देने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...