लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- गांव बेला परछिया में दो गुटों के लोगों के बीच पंचायती चुनाव के चलते दिनदहाड़े ताबड़तोड़ कई राउंड नाजायज असलाहों से फायरिंग के बाद अफरातफरी का आलम हो गया। पुलिस ने मामले में जांच कर दोनों गुटों के 17 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस फायरिंग होने की घटना को खारिज कर रही हैं। पुलिस के अनुसार, गांव बेला परछिया निवासी ऋषभ मिश्रा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया रविवार 2 बजे करीब गांव के अनूप मिश्रा, नीरज मिश्रा, प्रासं मिश्रा, उदय मिश्र, अचल मिश्रा, विशाल मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, हर्ष मिश्रा और अंकित मिश्रा नाजायज असलाहों से लेस होकर दरवाजे पर पहुंच कर ताबड़तोड़ कई राउंड गोली चलाते हुए गाली गलौज कर जान से मार डालने की धमकी देने पर जान बचाकर लोग घरों में दुबक गए थे। पुलिस ने सभी नामित आरो...