हापुड़, अगस्त 25 -- श्रीपंचायती गोशाला(रजि.) हापुड़ के त्रिवार्षिक चुनाव में रविवार को नामांकन जमा किए गए। इसमें दस पदों में नौ पदों पर एक-एक नामांकन पत्र ही जमा हुआ है, ऐसे में दस में से नौ पदों पर प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया जाएगा। जबकि कनिष्क उप प्रधान पद पर दो नामांकन दाखिल किए गए हैं। 22 सदस्य प्रबंध कार्यकारिणी के पदों पर भी 30 लोगों ने अपना नामांकन किया हैं। ऐसे में अगर कनिष्क उप प्रधान व छह सदस्य अपना नामांकन वापस नहीं लेते है तो गोशाला का चुनाव होना लगभग तय है। श्रीपंचायती गोशाला के त्रिवार्षिक चुनाव की 13 अगस्त को चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी। 21 और 22 अगस्त को नामांकत्र पत्रों का वितरण किया गया था। इसमें दस पद व 22 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 80 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे थे। रविवार को नामांकन जमा करने का...