मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड की कफेन चौधरी पंचायत में मंगलवार को एक मामले की पंचायती के दौरान सरपंच नानटून महतो को दिल का दौरा पड़ा। इससे उनकी मौत हो गई। वे 65 वर्ष के थे। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मुनचुन कुमारी ने बताया कि कफेन डोमा बाजार स्थित कार्यालय में वह पंचायती करा रहे थे। इस दौरान उनके सीने में तेज दर्द उठा। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरपंच के दो पुत्र रंजीत महतो एवं प्यारे महतो हैं। बड़ा पुत्र रंजीत महतो दिल्ली में मजदूरी करता है। वह वहां से घर के लिए रवाना हो गया है। उनके आने के बाद बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। नानटून पहली बार सरपंच बने थे। उनके निधन पर मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव, कृष्ण...