समस्तीपुर, दिसम्बर 7 -- उजियारपुर। प्रखंड के बेलारी गांव में एक विवाद सुलझाने को लेकर हुई पंचायती में मुखिया संतोष कुमार झा की पिटाई कर दी गई। इसमें मुखिया का सर फट गया और शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोट लगी है। इसके बाद मुखिया ने उजियारपुर सीएचसी में इलाज करवाने के साथ ही घटना की जानकारी उजियारपुर थाना पुलिस को दी है। घटना के सम्बंध में मुखिया ने बताया है की शनिवार को टिंकू झा व उसकी पत्नी एवं स्वर्गीय राम पदारथ झा के पुत्र रंजीत कुमार झा के बीच चल रहे एक विवाद को सुलझाने के लिए टिंकु झा के बुलाने पर गये थे। उन्होंने कहा की वहां पहुंचते ही देखा कि रंजीत झा एवं उनके पुत्र बद्री नारायण झा और दिव्यांशु कुमार अपने-अपने हाथों में लाठी-डंडे और लोहे का हथियार लेकर गाली-गलौज कर रहे थे। मुखिया दोनों पक्षों को समझाने लगे और विवाद सुलझाने का प्रयास...