हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन से जुड़े मुनि मंडल आश्रम में संपत्ति हड़पने की नीयत से षड्यंत्र रचने और महंत को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कनखल पुलिस ने अखाड़े के सात संतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला सामने आने के बाद से साधु समाज में हलचल है। मुनि मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी आनंद राघव और उनके शिष्य स्वामी अमर मुनि ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 12 जुलाई को आश्रम में परंपरा के अनुसार संरक्षक, महंत और कोठारी पद पर पट्टाभिषेक का कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि इसी दौरान सूर्यांश मुनि, जयेन्द्र मुनि, महंत गंगादास और चन्द्रमा दास समेत कई संत पहुंचे और कार्यक्रम रुकवाने का प्रयास करने लगे। आरोप है कि सभी ने खुलेआम गोली मारने की धमकी दे डाली। इससे आश्रम के संतों में भय है।

हिंदी हिन्दुस्तान...