पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर लखनऊ में पंचातीराज विभाग निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में पंचातीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जनपद की पिपरिया अगरु ग्राम पंचायत को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। समारोह में जिला समन्वयक नेहा सिंह, जिला समन्वयक हेमेंद्र आदि ने पुरस्कार प्राप्त किया। ग्राम पंचायत पिपरिया अगरू को सामुदायिक शौचालय के क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वतीय के तहत सामुदायिक शौचालय की उपयोगिता व क्रियान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और उल्लेखनीय योगदान पर ग्राम पंचायत पिपरिया अगरु को पुरस्कार मिला है। इससे विभाग में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...