लखनऊ, जुलाई 14 -- सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंचायतीराज मंत्री ओपी राजभर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। करणी सेना बलिया की फेसबुक आईडी से पोस्ट की गई कि ओपी राजभर को गोली से मार दूंगा। मंत्री राजभर के बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने आरोप लगाया कि धमकी देने वाला व्यक्ति कमलेश सिंह करणी सेना का जिलाध्यक्ष है। उन्होंने पार्टी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है। जिससे उनके पिता व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को किसी भी तरह की अनहोनी से बचाया जा सके। उधर, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री ओपी राजभर का कहना है कि राजधानी के हजरतगंज थाने व बलिया के रसड़ा थाने में मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस ...