भभुआ, नवम्बर 25 -- भितरीबांध के मुखिया के आवेदन पर बीपीआरओ ने कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण संतोषजनक जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई, मामला पंचायत भवन ने नहीं बैठने का रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने मंगलवार को भितरीबांध पंचायत के कर्मियों से शोकॉज करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। भितरीबांध पंचायत के मुखिया श्रीकांत पासवान ने मंगलवार को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को आवेदन दिया। आवेदन में लिखा गया है कि लाखों रुपए की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन 1 अक्टूबर को किया गया। लेकिन, उसमें पंचायत स्तर के कर्मी बैठकर काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि उद्घाटन के दौरान पदाधिकारियों ने कहा था कि इस भवन में पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारी व क...