मिर्जापुर, जून 24 -- मिर्जापुर,संवाददाता। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विकास खंड सीखड के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने सभी ग्राम पंचायत में ई-रिक्शा और आरआरसी संचालित करने, पेरी अर्बन वाले ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त करने, ग्राम पंचायत में राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त आयोग की धनराशि नियमानुसार व्यय करने और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए समस्त सचिवों को निर्देशित किया गया। बैठक में ब्लाक के सभी ग्रामपंचायतों के ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं खंड प्रेरक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...