सासाराम, मई 5 -- रोहतास, एक संवाददाता। बंजारी पावर सब ग्रिड स्टेशन अंतर्गत किसानों को छह से 17 मई के बीच पंचायतवार कैंप के माध्यम से मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत सिंचाई के लिए मुफ्त कनेक्शन दिये जाएंगे। बताया कैंप बकनौरा,बंजारी,नावाडीह, चितौली,रसूलपुर,रोहतासगढ़,समहुता,तेलकप,तुम्बा, केरपा, रमडिहरा, सरैयां आदि पंचायतों में आयोजित होगी। बंजारी के कार्यपालक अभियंता कृषलय कुमार ने बताया कि आवेदक कैंप के अलावे सुविधा एप, विभागीय वेबसाइट व नजदीकी विद्युत कार्यालय के माध्यम से आवेदन देकर कृषि कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं। बताया मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा सिंचाई कार्य की दर 6.74 प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 6.19 प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा...