औरंगाबाद, मई 21 -- रफीगंज के थाना गली में नवनिर्मित शिवालय में श्री पंचायतन प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन धूमधाम से जारी है। बुधवार को यज्ञ के दूसरे दिन अरणी मंथन के माध्यम से अग्नि प्राकट्य का अनुष्ठान संपन्न हुआ। यह यज्ञ श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन नागा बाबा के शिष्य चंद्रमौलि उदासीन उर्फ खडेश्वरी बाबा के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें काशी से आए आचार्य राजेश मिश्रा और उनकी टीम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान संपन्न करा रही है। गुरुवार को यज्ञ के तीसरे दिन सभी मूर्तियों का भव्य नगर भ्रमण कराया जाएगा, जिसमें नगरवासियों के साथ-साथ काशी के विद्वान पंडित भी शामिल होंगे। खडेश्वरी बाबा ने यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ में भगवान विष्णु का निवास होता है और भगवान विष्णु में ही संपूर्ण संसार समाहित है। यज्ञ के मंत्...