कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर, संवाददाता। वर्दी की कदर करते है, इसलिए कह रहे कि अपनी औकात में रहना। झूठ-मक्कारी कर रहा है, मिला हुआ है उन लोगों से। हम लोग रात से पोस्टमार्टम हाउस में पड़े है और ये वहां जाकर सेटिंग कर रहा है। हम पूरी रात परेशान रहे, तब प्रखर का बाप नहीं आया और ये उसके पास जाकर पंचायतनामा भरवा लाया। किसे पता वह गिरा है या फेंका गया है। ये बातें बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस में नवाबगंज में नौंवी मंजिल से गिरे 14 वर्षीय छात्र प्रखर त्रिवेदी की मामी भाजपा दक्षिण महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने पोस्टमार्टम हाउस में पंचायतनामा में प्रखर की संदिग्ध मौत का जिक्र होने की बात देखने के बात पुलिसकर्मी से बोली। प्रखर की मां और मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस के बर्ताव से परेशान होकर पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा किया। पुलिस ने पंचायतनामा...