कन्नौज, जनवरी 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने कई समस्याओं को रखा। वहीं बीडीओ ने पंचायतघर तक जाने वाले मार्ग की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत छिबरामऊ देहात में चौपाल का आयोजन किया गया। डीसी मनरेगा दिनेश कुमार यादव और खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य चौपाल में शामिल होने पहुंचे तो पंचायतघर तक जाने वाला मार्ग ही बदहाल हालत में मिला। इस पर उन्होंने सचिव को इस मार्ग की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। वहीं चौपाल में मौजूद ग्रामीणों को तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने गांव की एक सड़क बनवाए जाने की मांग की। तो वहीं दो ग्रामीणों ने पेंशन न मिलने की समस्या को रखा। इसके साथ ही कई लोगों ने पेयजल समस्या से...