सहारनपुर, सितम्बर 22 -- कलेक्ट्रेट मासिक पंचायत में भाकियू नेताओं ने बाढ़ में बही फसलों और जमीन का मुआवजा मांगा तो गन्ना भुगतान पर भी चेताया। कहा दो हफ्ते में पूरा भुगतान नहीं तो आंदोलन होगा। उधर, 27 सितंबर को भाकियू नेता गौरव टिकैत सढ़ौली कदीम ब्लॉक में आएंगे और किसानों से उनकी समस्याएं जानेंगे। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित खनन परिसर में आयोजित मासिक पंचायत में भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय सचिव चौ विनय कुमार ने कहा कि यमुना और बाकी नदियों में आई बाढ़ में बड़ी संख्या में किसानों की फसल और जमीन तक बह गई है जिसका अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। कहा प्रशासन जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा देने का काम करें। प्रदेश उपाध्यक्ष चौ राजपाल सिंह व जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी ने कहा कि गन्ना भुगतान में भी प्रशासन का टालू रवैया दिख रहा है। कहा दो हफ्ते में भुगतान...