बांका, जून 11 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया प्रखंड अंतर्गत लकरामा पंचायत के मुर्गी चौक पर मंगलवार को प्रदान संस्था की ओर से एक सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लकरामा और जयपुर पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम संगठन, क्लस्टर लेवल फेडरेशन, जीविका समूहों की दीदियां और प्रदान टीम के सदस्य शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत, सरकारी विभाग और समुदाय के बीच बेहतर तालमेल बनाना था, ताकि सभी मिलकर गांवों के विकास के लिए काम कर सकें। बैठक में तीन स्तंभों पर आधारित विकास को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि गांव के विकास के लिए तीन स्तंभ जरूरी हैं, जिसमें पहला जनप्रतिनिधि जैसे विधायक और सांसद, दूसरी प्रशासनिक संस्थाएं जैसे बीडीओ, पंचायत सचिव और तीसरी सामुदायिक संगठन जैसे ग्राम संगठन, क्लस्टर लेवल फेडरेशन, जीविका समूह और प्रदा...