फतेहपुर, नवम्बर 1 -- फतेहपुर। पंचायत चुनाव तारीखों की घोषणा भले न हुई हो पर विभाग तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है। पुनरीक्षण अभियान और मतपेटी उपलब्ध कराने के बाद जमानत निर्धारण कर दी है। प्रधान 75 हजार के बजाय 1.25, जिपं अध्यक्ष चार के बजाय सात लाख खर्च कर सकेंगे। इसके अलावा पत्रों, जमानत राशि का खर्च भी बढ़ा है। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा व महिला को आधे की छूट दी जाएगी। आगामी वर्ष 2026 में पंचायत चुनाव प्रस्तावित है। जिसके लिए निर्वाचन विभाग तैयारियों को पूरा करने में जुटा है। अभी तक डोर टू डोर के बाद पुनरीक्षण अभियान और डुप्लीकेट वोटरों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। मतपेटियों की कमियों को भी आयोग ने पूरा कर दिया है। अब पंचायत चुनाव में जमानत निर्धारण जारी हो गई है। जिसमें प्रधान, जिपं अध्यक्ष की व्यय सीमा बढ़ा दी गई है। इसके ...