बिहारशरीफ, मार्च 16 -- पंचाने नदी से जुड़ी नहरों का भी किया जायेगा नवीकारण 50 करोड़ रुपये से पंचाने नदी के मुहं की होगी खुदाई फोटो: पंचाने: पंचाने नदी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। पंचाने नदी की उड़ाही होने से जिले के चार प्रखंड गिरियक, सिलाव, राजगीर, बिहारशरीफ के 17 पंचायतों के 50 से अधिक गांवों के 12 हजार हेक्टेयर खेतों की पटवन सुचारू हो जायेगी। गिरियक के पास पंचाने नदी के मुहं के पास उड़ाही किये जाने की अनुशंसा मिल चुकी है। सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा से अनुशंसित योजना पर पंचाने सिंचाई योजना पर 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजना से नदी की उड़ाही तो ही साथ उससे जुड़ी नहरों के मुहं की भी उड़ाही होगी ताकि नदी में अधिक पानी आने पर नहरों पानी होते हुए खेतों तक सुगमता से पहुंच सकें। इस योजना से दायां व बायां मुख्य नहर व ससे निःसृत नहर के...