बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- पंचाने सिंचाई योजना: नदी-नहरों की होगी उड़ाही, 50 गांवों को मिलेगा फायदा 4 प्रखंडों के 10 हजार हेक्टेयर खेतों का होगा पटवन पंचाने नदी से जुड़ी नहरों का भी किया जायेगा नवीकरण 50 करोड़ की लागत से सितंबर 2026 तक पूरा होगा काम फोटो: पंचाने: पंचाने नदी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। पंचाने नदी की उड़ाही होने से जिले के चार प्रखंड गिरियक, सिलाव, राजगीर, बिहारशरीफ की 17 पंचायतों के 50 से अधिक गांवों को फायदा होगा। 10 हजार हेक्टेयर खेतों का पटवन हो सकेगा। गिरियक के पास पंचाने नदी के मुंह के पास उड़ाही की जा रही है। सितंबर 2026 तक नदी की उड़ाही का काम पूरा कर लेना है। सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत प्रसाद ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान योजना की अनुशंसा की गयी थी। पंचाने सिंचाई योजना पर 50 करोड़ ...