बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- पंचाने में डूबे दो किशोरों के शव मिले, तीसरे की तलाश जारी गुस्साये परिजनों ने शनिवार को भी जाम की सड़क सड़क पर आग जलाकर घंटों यातायात को रखा बाधित मौके पर बुलायी गयी एसडीआर की दो और टीम दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव के पास डूबे थे 2 किशोर फोटो : दीपनगर-दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव के पास शनिवार को सड़क पर आग जलाकर प्रदर्शन करते लोग। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव के पास पंचान नदी के हथियाखाड़ में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन किशोर नदी में डूब गये थे। शनिवार की शाम में दो लड़कों का शव बरामद किया गया। तीसरे की तलाश अब भी जारी है। शनिवार को एसडीआरएफ की दो और टीम को शवों को खोजने के लिए बुलाया गया है। इससे पहले शनिवार को ही शव नहीं मिलने के कारण लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया...