बिहारशरीफ, मई 15 -- पंचाने नदी से युवती का शव बरामद, नहीं हो सकी है पहचान रहुई , एक संवाददाता। रहुई थाना क्षेत्र के हरियरपुर महुआबाद गांव स्थित पंचाने नदी से पुलिस ने गुरुवार को 25 वर्षीया एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला। आसपास के इलाकों के लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन, किसी ने शव की पहचान नहीं की। शव का पोस्टमार्टम कराकर सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि युवती की मौत किसी हादसे के कारण हुई है या उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। शव की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। वैसे, शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि त...