गया, मई 8 -- पंचानपुर में चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। वारदात के समय घर के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। मामले को लेकर पीड़िता रीता देवी ने पंचानपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई थी। इसी क्रम में रीता के पिता बन्द घर देखने पहुंचे तो पाया कि घर के मुख्य दरवाजा पर लगा ताला टूटा है। जांच पड़ताल की गई तो घर में रखा लाखो रुपये की जेवर, बर्तन व अन्य दस्तावेज गायब थे। पीड़िता ने पंचानपुर थाना में शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...