गया, अक्टूबर 13 -- बालू के अवैध उत्खनन की सूचना पर पहुंची पंचानपुर थाने की पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में पंचानपुर थाने के एसएचओ पद्माकर उपाध्याय, एएसआई संतोष कुमार और एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। घटना रविवार की देर रात करीब एक बजे की है। पुलिस पर ईंट-पत्थर भी बरसाये गए। पुलिस ने पूरे मामले में अवैध खनन में शामिल चार ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस के साथ उलझे तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में टेपा गांव के हरि नारायण उर्फ बुट्टू, रोहित रंजन, अमर कुमार शामिल हैं। थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला के मामले में एसएचओ के बयान पर केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार की आधी रात में पंचानपुर थाना की पुलिस को टेपा...