गया, जून 29 -- पंचानपुर के खेल मैदान में सदभावना क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन जिला परिषद की अध्यक्षा नैना देवी ने किया। नॉकआउट पद्धति पर खेलायी जा रही इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सोलह टीमों ने भाग लिया है। जिला परिषद अध्यक्षा नैना देवी ने कहा कि खेल के माध्मय से युवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में खेल के आयोजन से आपसी एकता और भाईचारा बढ़ता है। पंचानपुर बाजार में हाई मास्ट लाइट और आरओ युक्त शीतल पेयजल प्याऊ निर्माण का आश्वासन दिया। इस दौरान टूर्नामेंट के अध्यक्ष अमित कुमार, धर्मवीर कुमार, अरविंद वर्मा, मुखिया सुबोध कुमार सिंह, संजय प्रसाद गुप्ता, रोशन कुमार गहलोत मौजूद थे। शनिवार की रात आदर्श टीम टेंपू टीम ने चार विकेट से, धनछुही ने पंचदेवता को एक विकेट से, मनरसा ने चैनपुरा क...