गया, जून 5 -- । पर्यावरण दिवस पर विभिन्न संस्थानों और पुलिस की ओर से पौधारोपण किया गया। पंचानपुर थाना परिसर में एसएचओ कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और कर्मियों ने पौधा लगाया। पौधा संरक्षण का संकल्प दोहराया। एसएचओ ने कहा कि हर किसी को जीवन में अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए। एकल अभियान, टिकारी संच की ओर से एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के सहयोग से आमाकुआं समेत कई केन्द्रों पर सागवान, महुगणी, शीशम के साथ-साथ फलदार पौधा आमला, अमड़ा लगाये। संच से जुड़े लोगों ने गांव का भ्रमण कर प्लास्टिक की बोतल, पॉलिथिन और फेंका हुआ कचड़ा संग्रह कर उसे निस्तारित किया। प्लास्टिक का उपयोग दैनिक कार्य में नहीं करने का आग्रह ग्रामीणों से की। संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, संच सचिव शिवबल्लभ मिश्र, रामनिवास ठाकुर, महेश कुमार, भरत कुमार, नवनीत कुमार, सत्यम कुमार आ...