चमोली, दिसम्बर 12 -- ग्राम पंचायत तलवाड़ी स्टेट में पहली आम बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान दीपा फर्शवाण ने की। बैठक में वर्ष 2026-ग्राम पंचायत तलवाड़ी स्टेट में पहली आम बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान दीपा फर्शवाण ने की। बैठक में वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना तैयार की गई और पेयजल समस्या, स्ट्रीट लाइट, इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग सहित कई स्थानीय मुद्दों पर चर्चा हुई। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नरेश चंदोला एवं अजय सती ने मनरेगा, समाज कल्याण, आजीविका मिशन, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड व अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। मेरी योजना मेरी पुस्तक का विमोचन भी किया गया तथा मनरेगा व राशन कार्ड की केवाईसी, यूसीसी रजिस्ट्रेशन आदि पर मार्गदर्शन दिया गया। ग्रामीणों ने राजकीय महाविद्यालय तलवाड़...