सीतामढ़ी, फरवरी 1 -- बाजपट्टी। वित्तीय वर्ष 2025-2026 के कार्य योजना की समीक्षा के लिए आयोजित पंचायत समिति की बैठक में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस बुलानी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ। मिली जानकारी के अनुसार रसलपुर पंचायत के पंसस व पूर्व प्रमुख दीपनारायण यादव सदन को संबोधित करते हुए पीओ से विभिन्न पंचायत में मनरेगा से संचालित योजनाओ के बारे में पूछ रहे थे। जब उन्होंने बर्री फुलवरिया पंचायत की पंसस किरण देवी से प्राप्त आपत्ति पत्र की ज्योही चर्चा शुरू की तभी उक्त पंचायत के मुखिया राजेश दास ने इस पर कड़ा एतराज जताया। मुखिया द्वारा पूर्व प्रमुख को खुद की पंचायत तक ही सीमित रहने की नसीहत दी जाने लगी। इस पर बनगांव दक्षिणी से पंसस धीरेंद्र कुंवर तथा बाजपट्टी पंचायत से पंसस रंजन कुमार सिंह ने पूर्व प्रमुख के तर्कों का स...