अंबेडकर नगर, जून 23 -- महरुआ। भीटी विकास खंड के ग्राम पंचायत कदरियावां, नगहरा, रोहनपारा, निधियहवा व अन्य कई ग्राम पंचायतों में सचिव न होने से विकास कार्य बाधित हो गया है। ग्राम प्रधानों ने बताया कि चुनावी वर्ष होने के कारण विकास कार्य तेजी से कराया जाना था लेकिन सचिव मनीष कुमार सिंह का अप्रैल माह में स्थानान्तरण होने के बाद किसी की स्थायी तैनाती नहीं की गई। नजदीक की ग्राम पंचायत सचिव को चार्ज दे दिया गया है उनके पास वित्तीय पावर ही नहीं है। यहां तक कि मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...