शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग पर बढ़ रही अत्याचार की घटनाओं के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा सिंह को सौंपा। ज्ञापन में रायबरेली, लखनऊ, बस्ती, हमीरपुर और शाहजहांपुर में दलितों पर हाल में हुई मारपीट व अपमानजनक घटनाओं का उल्लेख करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष राम सिंह, भारतीय बौद्ध महासभा के प्रांतीय संयुक्त मंत्री महेंद्र सिंह दिनकर, विनोद कुमार विजय मस्ताना, ज्वाला प्रसाद, सुरजीत सिंह, विजयपाल, अंकुल कुमार, विमल कुमार, बुधपाल सिंह, वीर बहादुर त्यागी, राकेश कुमार व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...