भभुआ, मई 12 -- महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को नमन कर लोगों के बीच किया गया खीरदान तथागत बुद्ध के मानव कल्याणकारी त्रिशरण पंचशील का पाठ किया गया (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना परिसर में सोमवार को 2588वां त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा पर तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पंचशील दीप प्रज्जवलित कर उत्सव मानाया गया। समारोह में सम्राट अशोक क्लब की जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं धम्मप्रेमि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा पंचशील दीप प्रज्वलित किया गया। पूरी दुनिया को मानवता व शांति की शिक्षा देनेवाले तथागत गौतम बुद्ध को नमन किया गया। कार्यक्रम में भाग ले रहे धम्मानुआयियों ने तथागत बुद्ध के मानव कल्याणकारी त्रिशरण पंचशील का पाठ किया। खीरदान किया गया। क्लब के बिहार प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मौर्य...