भभुआ, अप्रैल 11 -- चार दिवसीय बहुजन मेला में गोष्ठी, क्विज व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल कालेज के खेल मैदान में आयोजित किया कार्यक्रम भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ज्योतिबा फूले, महाराज शाहू, आंबेडकर बहुजन मेला समिति द्वारा शुक्रवार को शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज के खेल मैदान में चार दिवसीय विशाल बहुजन मेला आयोजित किया गया, जिसमें विचार गोष्ठी, क्विज प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। उद्घाटन कर सारनाथ से आए भिक्षु चंदिमा थेरो ने कहा कि तथागत बुद्ध का संदेश सभी जीवों के प्रति करुणा हो, आचरण स्वच्छ हो, समाज में समानता के लिए प्रतिबद्ध हो। उन्होंने कहा कि पंचशील एवं तृशरण का पालन कर मनुष्य अपना जीवन सफल व सुखी बना सकता है। अधंकार से प्रकाश की ओर ले जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद कुमार दिनकर व ...