बेगुसराय, मई 17 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थानाक क्षेत्र के पंचवीर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में अपराधियों ने शनिवार को एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। घर में अकेली रहने वाली महिला की हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गयी। मृतका की पहचान गांव निवासी स्व. जैनुद्दीन की करीब 65 वर्षीय पत्नी सबिया खातून के रूप में की गयी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका लंबे समय से अपने घर में अकेली रहती थी। लंबे समय से मृतका के बेटे का कोई अता पता नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार मृतका का कुछ दिन पहले गांव के एक परिवार के लोगों से लड़ाई-झगड़ा हुआ था और दबंगों ने महिला की पिटाई भी की थी। इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। पंचायत में हुए निर्णय के मुताबिक दबंगों को आज समाज व पुलिस के सामने हाजिर होना था। लेकिन इस बीच महिला की हत्या कर दी गय...