बेगुसराय, अगस्त 28 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। क्षेत्र का पंचवीर बाजार प्रखंड का दूसरा महत्वपूर्ण बाजार है। दूर्गा पूजा के अवसर पर यहां भी हर साल भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। प्रखंड के अति महत्वपूर्ण मानी जानी वाली अवध-तिरहुत मुंगेर-रसीदपुर पथ के दोनों ओर करीब 5 सौ मीटर लंबे दायरे में फैले इस बाजार में लगने वाले मेले में भी श्रद्धालुओं व दर्शकों की भीड़ उमड़ती है। हर साल की तरह इस बार सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा मेले की तैयारी शुरू कर चुकी है। समिति के सदस्य मेले को अभूतपूर्व बनाने में जुट गये हैं। मेला समिति के सदस्य व ग्रामीणों ने बताया कि पंचवीर बाजार सहित 6 पंचायत के करीब डेढ़ दर्जन गांव के लोगों के लिए पंचवीर का मेला बेहद महत्वपूर्ण है। कलश स्थापना के साथ ही यहां मेले जैसा दृश्य बन जाता है। इस दुर्गा मंदिर के प्रति आसप...