कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर स्थित हिन्दु धर्म सभा श्रीरामलीला कमेटी द्वारा सोमवार को श्रीराम-केवट संवाद, भरत मिलाप और चित्रकूट से पंचवटी निवास लीला का मंचन रविवार की रात किया गया। मंचन देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ रही। मंझनपुर के दौरान कलाकारों ने राम-केवट संवाद, भरत के ननिहाल लौटने पर शोक में डूबी अयोध्या, कैकेयी पर भरत का कुपित होना आदि का भाव पूर्ण मंचन ने दर्शकों को कभी रोमांचित किया तो कभी उनकी आंखें नम हो गईं। इसके बाद भगवान राम से मिलने पूरी अयोध्या के साथ भरत के चित्रकूट जाने का बहुत बढ़िया मंचन किया गया। चित्रकूट में मान मनव्वल के बाद अंतत: भरत राम की खड़ाऊ लेकर अयोध्या लौट आते हैं। चित्रकूट में राम माता सीता का शृंगार करते हैं तभी कौआ के रूप में जयंत आता है और कहता है वनवासी है यह मेरा क्या बिगड़ सकते ह...