गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। पंचवटी में पेयजल आपूर्ति न होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधवार को कुछ महिलाओं ने नगर निगम जाकर पानी नहीं मिलने की शिकायत की। महिलाओं ने जलकल विभाग में शिकायती पत्र दिया। उनका कहना है कि पानी नहीं मिलने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सुबह और शाम पानी बाजार से खरीदना पड़ रहा है। निगम में पूर्व में शिकायत की थी। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही। जलकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पानी आपूर्ति में सुधार के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। इस कारण कुछ इलाकों में दिक्कत है। जल्दी ही पाइप लाइन डालने का काम पूरा हो जाएगा। इससे पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...